साप्ताहिक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

  • Post By Admin on Dec 04 2023
साप्ताहिक बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

कैमूर: सोमवार को जिला पदाधिकारी, कैमूर, सावन कुमार द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक सोमवारीय बैठक की गई एवं आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।

बैठक में विद्युत विपत्र के बाकायेदार विभागों के कार्यालय प्रधान को कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल भभुआ से समन्वय स्थापित कर विपत्र प्राप्त करने एवं विपत्र के विरुद्ध वांछित राशि भुगतान हेतु विभाग से आवंटन की मांग करने का निर्देश दिया गया। 

राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 219 एवं 319 ए के निर्माण हेतु किए जाने वाले भू अर्जन में अपेक्षित ध्यान नहीं देने एवं भुगतान इत्यादि में पर्याप्त रुचि नहीं लेने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कैमूर एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता मोहनियां से स्पष्टीकरण की मांग की गई। इसके साथ ही खरीफ फसल हेतु आच्छादित भूमि विभाग को कम प्रतिवेदन करने एवं उपज औसत कम प्रतिवेदित करने के कारण जिला को धान अधिप्राप्ति हेतु कम लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिससे धान अधिप्राप्ति में समस्या हो सकती है। अधोहस्ताक्षरी को बिना सूचित किए अच्छादित रकबा एवं उपज विभाग को प्रतिवेदित करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी की लापरवाही मानते हुए उनके विरुद्ध प्रपत्र 'क' गठित कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।