जेपीएससी घोटाला : सीबीआई ने दिलीप प्रसाद समेत 70 के खिलाफ दायर की चार्जशीट

  • Post By Admin on Nov 27 2024
जेपीएससी घोटाला : सीबीआई ने दिलीप प्रसाद समेत 70 के खिलाफ दायर की चार्जशीट

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के नियुक्ति घोटाले में सीबीआई ने 12 साल बाद जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद सहित 70 लोगों के नाम शामिल हैं। सीबीआई के आरोप के अनुसार, जेपीएससी के सदस्य और को-आर्डिनेटर के कहने पर 12 परीक्षार्थियों के नंबर बढ़ाए गए थे और कई कापियों में छेड़छाड़ कर नंबरों में वृद्धि की गई थी।

इन आरोपियों में कई वर्तमान अधिकारी भी शामिल हैं जो अब प्रोन्नति पाकर डीएसपी से एसपी बन चुके हैं और जिला संभाल रहे हैं। कॉपियों की जांच गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब में की गई थी।सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में कुल 70 आरोपियों का नाम है जिनमें जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रसाद, सदस्य गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, राधा गोविंद सिंह नागेश, एलिस उषा रानी सिंह और कई अन्य अधिकारी शामिल हैं। 

यह घोटाला 2000 के बाद की जेपीएससी परीक्षाओं से संबंधित है और इसमें कुछ गंभीर आरोपों का सामना कर रहे अधिकारियों की पहचान की गई है। सीबीआई ने जुलाई 2012 में इस घोटाले की जांच शुरू की थी जिसके बाद 32 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अब इस मामले में सुनवाई 28 नवंबर को होनी है।

झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर यह जांच की गई थी और यह मामला राज्य में बहुत महत्वपूर्ण बन गया है क्योंकि इसमें कई उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की संलिप्तता सामने आई है।