सहरसा स्टेशन पर एनडीआरएफ और रेलवे कर्मचारियों का संयुक्त मॉक ड्रिल आयोजन

  • Post By Admin on Nov 22 2024
सहरसा स्टेशन पर एनडीआरएफ और रेलवे कर्मचारियों का संयुक्त मॉक ड्रिल आयोजन

समस्तीपुर : सहरसा रेलवे स्टेशन पर आज एक संयुक्त मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया जिसमें एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की 9वीं बटालियन, रेलवे कर्मचारी और स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों की आपदा प्रबंधन क्षमताओं का परीक्षण और उन्हें प्रशिक्षित करना था।

इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ ने एक दुर्घटना के बाद बचाव अभियान का प्रदर्शन किया। इसमें यात्रियों को सुरक्षित निकालने और आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने के तरीके सिखाए गए। रेलवे कर्मचारियों और स्काउट एंड गाइड कैडेट्स ने एनडीआरएफ के साथ समन्वय करते हुए इस अभ्यास में सक्रिय रूप से भाग लिया। ड्रिल के दौरान सहरसा स्टेशन पर आपदा प्रबंधन और यात्री सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ कर्मचारियों की सतर्कता और कुशलता को परखा गया। 

इस आयोजन से यह सुनिश्चित हुआ कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में रेलवे कर्मचारी प्रभावी रूप से काम कर सकें। इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक कुमार झा समेत मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इनमें सीनियर डीएसओ, सीनियर डीईएन/3, सीनियर डीएमई (कैरिज एंड वैगन), सीनियर डीईई (जी) और सीनियर डीईई (टीआरडी) शामिल थे। मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार के मॉक ड्रिल से रेलवे कर्मचारियों को आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक कदम उठाने का व्यावहारिक अनुभव मिलता है जिससे यात्री सुरक्षा में और सुधार होगा।