इनरव्हील क्लब की संयुक्त पहल, आगजनी से प्रभावित बच्चों को दिए पाठ्य व राहत सामग्री

  • Post By Admin on May 05 2025
इनरव्हील क्लब की संयुक्त पहल, आगजनी से प्रभावित बच्चों को दिए पाठ्य व राहत सामग्री

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर, पुष्पांजलि, जागृति, लिच्छवी और मैत्रेई के संयुक्त तत्वाधान में कुढ़नी के राजकीय मध्य विद्यालय में एक राहत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उस परिवार के चार बच्चों की मदद करना था जिनके घर में हाल ही में आग लग गई थी और उनके सारे सामान के साथ-साथ पढ़ाई के सामान भी जल गए थे।

इन बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, कॉपी, किताब और अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की गई ताकि उनकी पढ़ाई में कोई विघ्न न आए। स्कूल ने भी अपनी ओर से 50 कॉपियां और किताबें दीं। इसके साथ ही बाकी 250 बच्चों को टॉफी और बिस्किट वितरित किए गए।

कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पीपी पुष्पा गुप्ता, पीपी सुधा सिंह, जागृति की अध्यक्ष स्मृतिबाला, प्रतिमा, मैत्रेई से निशा, सुमिता वर्मा, लिच्छवी से लवली साहू व संपादक बेनू वर्तिका उपस्थित थे।

कार्यक्रम का आयोजन बच्चों की शिक्षा और सामाजिक समर्थन के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।