29 नवम्बर को आयोजित होगा जॉब कैम्प, 50 पदों पर चयन

  • Post By Admin on Nov 29 2024
29 नवम्बर को आयोजित होगा जॉब कैम्प, 50 पदों पर चयन

दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार और विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, दरभंगा के सहयोग से 29 नवम्बर, शुक्रवार को एलएनएमयू, दरभंगा कैम्प्स में एमआरएफ एंप्लॉयबिलिटी ब्रिज द्वारा जॉब कैम्प आयोजित किया जाएगा। यह कैम्प सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक चलेगा। जिसमें कुल 50 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार आयोजित होंगे।

इस जॉब कैम्प में 12वीं पास और उससे ऊपर के योग्य अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी। अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को 19,500 से 20,500 रुपये प्रतिमाह वेतन और अन्य भत्ते दिए जाएंगे।

जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या नियोजनालय में निबंधन कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को अपने बायो-डाटा, शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र की छायाप्रति लेकर आनी होगी।

यह जॉब कैम्प निःशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। अभ्यर्थियों को रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया गया है।