दरभंगा में 11 दिसंबर को होगा जॉब कैम्प का आयोजन, 50 पदों पर चयन के लिए होगा साक्षात्कार
- Post By Admin on Dec 07 2024

दरभंगा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा द्वारा 11 दिसंबर, बुधवार को एक विशेष जॉब कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आईटीआई के निकट), लहेरियासराय, दरभंगा के कार्यालय परिसर में सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक चलेगा।
इस जॉब कैम्प में बीएसएस माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड के द्वारा कुल 50 पदों के लिए चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इन पदों में से 10 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 16,300 रुपये का वेतन और अन्य मुफ्त आवासीय इनसेंटिव भी दिए जाएंगे।
जॉब के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों की टीसीओ (टेरिटोरियल कस्टमर ऑपरेटर) के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और समस्तीपुर जिलों में रोजगार प्रदान किया जाएगा। साथ ही, दो पहिया वाहन और चालक लाइसेंस होना अनिवार्य है।
जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ों में बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 5 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ लाना होगा।
यह जॉब कैम्प पूर्णत: निःशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर जाकर स्वयं भी निबंधन कर सकते हैं या फिर नियोजनालय में आकर निबंधन करवा सकते हैं। अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठाकर अधिक से अधिक संख्या में इस जॉब कैम्प में भाग लें और रोजगार के अवसर प्राप्त करें।