झारखंड बंद का रांची में कोई भी असर नहीं
- Post By Admin on Apr 10 2023

रांची: झारखंड यूथ एसोसिएशन, झारखंड उलगुलान मार्च, पंच परगना फाइटर और आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले बुलाये गये झारखंड बंद का राजधानी रांची में कोई असर देखने को नहीं मिला। नियोजन और बेरोजगारी मुद्दे पर छात्र संगठनों ने सोमवार को झारखंड बंद बुलाया था। नौ अप्रैल को छात्र संगठनों ने रांची यूनिवर्सिटी से लेकर अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस भी निकाला था। छात्रों द्वारा बुलाए गए बंद के मद्देनजर अधिकांश स्कूल बंद थे। आम दिनों की तरह दुकानें खुली रहीं। लोग अपने ऑफिस और कामों पर जाते देखे गए। सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी आम दिनों की तरह रही।