संग्रामपुर में जीविका के कर्मी बगैर रिश्वत के नहीं करते कोई काम
- Post By Admin on Dec 17 2024

मोतिहारी : सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बन कर अपना जीवकोपार्जन कर सके. लेकिन जिले के संग्रामपुर प्रखंड में सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ रही है. संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में कुछ ऐसे जीविकाकर्मी हैं जो बगैर रिश्वत लिए समूह का खाता खोलने के लिए कागजात आगे नहीं भेज रहे हैं. इसके कारण समूह का खाता समय पर नहीं खुल पा रहा है. समय पर खाता नहीं खुलने से जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं परेशान हो रही हैं.
इसका ताजा उदहारण प्रखंड के भटवलिया पंचायत के वार्ड संख्या एक में गठित भैरव जीविका समूह है. इस समूह की महीनों पूर्व बैठक हुई और भटवलिया पंचायत के जीविका सीसी विजय पाल द्वारा समूह से जुड़ी महिलाओं से बैंक खाता खुलवाने व कागजात अपटूडेट करने के नाम पर पैसा नहीं देने पर महीनों बाद भी खाता नहीं खुलवाया गया. उक्त समूह से जुड़ी बबिता देवी,प्रतिमा देवी,गुंजा देवी,मदीना खातुन समेत महिलाओं ने बताया कि सीसी विजय पाल से समूह का खाता खुलवाने के लिए जब भी बात की जाती है तो वे बोलते हैं कि विभाग के बड़े हाकिम और बैंक को भी इसमें पैसे देने पड़ते हैं. इसलिए जब तक पैसा नहीं दिजिएगा तब तक खाता नहीं खुलेगा.समूह की महिलाओं के मुताबिक विजय पाल बोलते हैं कि जो सिस्टम चलता हैं उनके अनुरूप आपके समूह को भी करना होगा तभी काम आगे बढ़ेगा.
हालांकि पंचायत में चल रहे जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं से सम्पर्क किया गया तो उन लोगों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बैंक में खाता खुलवाने के नाम पर सीसी को दो से तीन हजार जबकि समूह को ऋण मिलने पर सीसी को कम से कम छह से सात हजार की राशि देनी होती है. इस संदर्भ में पुछे जाने पर संग्रामपुर प्रखंड जीविका के बीपीएम मनोज कुमार ने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं हैं.यदि इस प्रकार की गड़बड़ी हो रही है तो इसकी जांच होगी. उधर, समूह का खाता खोले जाने में पैसा लिए जाने के बावत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक भवानीपुर के शाखा प्रबंधक रविराज ने कहा कि जीविका समूह के खाता खोलने में कोई भी बैंककर्मी पैसा नहीं लेते. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आरोप निराधार है. खैर, जो हो लेकिन जीविका के समूह का बैंक खाता खुलने में हो रहा अनावश्यक विलंब जांच का विषय है.