पीएम मोदी ने किया जीविका निधि सहकारी संघ का शुभारंभ, 1.40 करोड़ दीदियों को मिलेगा आर्थिक संबल
- Post By Admin on Sep 02 2025

लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन के सभा कक्ष में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार राज्य जीविका निधि सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ एवं 105 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की।
इस पहल से राज्यभर में कार्यरत 11 लाख से अधिक समूहों से जुड़ी करीब 1 करोड़ 40 लाख जीविका दीदियों की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाएगी। इससे न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य और देश के विकास में भी योगदान मिलेगा। उन्होंने जीविका दीदियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सहकारी संघ लिमिटेड ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और सशक्त करेगा तथा उद्यमिता और आत्मनिर्भरता के नए अवसर खोलेगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वीडियो संदेश के जरिए कहा कि बिहार सरकार जीविका दीदियों के सशक्तिकरण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस योजना को ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला मील का पत्थर बताया और कहा कि इससे बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
लखीसराय में आयोजित कार्यक्रम में जीविका दीदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला प्रशासन ने इस आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी, अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, निदेशक एनईपी नीरज आनंद, 20 सूत्री उपाध्यक्ष दीपक कुमार, रामानंद मंडल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह पहल बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण, आर्थिक स्वतंत्रता, सामाजिक समावेशिता और लैंगिक समानता को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।