जीविका दीदियों ने निकाला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

  • Post By Admin on Nov 28 2024
जीविका दीदियों ने निकाला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान

दरभंगा : नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के सभी प्रखंडों में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी के नेतृत्व में हजारों जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली, रंगोली, गोष्ठी और शपथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। डॉ. गार्गी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में शराबबंदी का निर्णय जीविका दीदियों की मांग पर लिया गया जिससे समाज में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने बताया कि शराबबंदी से महिलाओं और बच्चों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों में कमी आई है और समाज में शांति और समरसता बढ़ी है।

संचार प्रबंधक राजा सागर ने पिको प्रोजेक्टर के माध्यम से नशा सेवन के दुष्प्रभावों पर आधारित वीडियो दिखाकर समुदाय को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से घरेलू हिंसा, सड़क दुर्घटनाओं और झगड़ों में कमी आई है जिससे लोगों के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। एसजेवाई नोडल अजय राव और सामाजिक विकास प्रबंधक नरेश कुमार ने अभियान की समीक्षा करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। जागरूकता अभियान के माध्यम से जिले में नशा मुक्ति को लेकर बड़ा संदेश दिया गया।