जन सुराज पार्टी ने शराबबंदी पर उठाए सवाल, जताया रोष
- Post By Admin on Oct 18 2024

मुजफ्फरपुर : जन सुराज पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अब्दुल मजीद ने सारण और सीवान में ज़हरीली शराब पीने से हुई मौतों पर गहरा दुख और रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं दिखाती हैं कि बिहार में शराबबंदी की नीति पूरी तरह विफल हो चुकी है। मजीद ने सवाल उठाया कि आखिर यह कैसी शराबबंदी है, जब शराब माफिया खुलेआम पैसा कमा रहे हैं और आम जनता अपनी जान गंवा रही है।
उन्होंने कहा, "क्या शराब पर पाबंदी लगाने का उद्देश्य यह था कि बच्चे यतीम हों, औरतों का सुहाग समाप्त हो जाए और मां-बाप अपने बेटों और बहनों को खो दें?" मजीद ने आरोप लगाया कि शराबबंदी के नाम पर बिहार में लूट का खेल चल रहा है और लोग अपनी जान के लिए बेबस हो रहे हैं।
जन सुराज पार्टी ने इस स्थिति की कड़ी निंदा की है और कहा कि पार्टी 2025 में सरकार बनाने पर शराबबंदी को एक घंटे के अंदर हटा देगी। मजीद ने यह भी कहा कि अब बिहार में अधिक दिनों तक इस नौटंकी का चलना संभव नहीं है।
उन्होंने बिहार सरकार से इस गंभीर मुद्दे पर ठोस कदम उठाने की अपील की है ताकि आम जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके।