मकर संक्रांति पर जन सहभागिता मंच का सेवा अभियान, जरूरतमंदों को बांटे कंबल
- Post By Admin on Jan 14 2026
लखीसराय : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जन सहभागिता मंच सूर्यगढ़ा अरमा इकाई के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड के अरमा ग्राम स्थित जय प्रकाश आश्रम भवन परिसर में सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अरमा एवं बंशीपुर ग्राम के करीब 250 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सूर्यगढ़ा मंजूल मनोहर मधुप द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूरे एशिया महाद्वीप में लंबे समय तक रेलवे सेवा देने का रिकॉर्ड बनाने वाले विमल मंडल ने की, जबकि संचालन जन सहभागिता मंच सूर्यगढ़ा के संस्थापक अमरजीत कुमार कक्कू ने किया।
कार्यक्रम से पूर्व संस्था के संस्थापक सदस्य राजीव कुमार झा ने कहा कि जन सहभागिता मंच का उद्देश्य समाज के समृद्ध लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को प्रेरित कर जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करना है। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में संस्था की पहल पर अरमा के मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार उर्फ बैजू ने आगे बढ़कर इस कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया।
मकर संक्रांति पर आयोजित इस कंबल वितरण कार्यक्रम में बीडीओ श्री मधुप के अलावा कजरा थाना के एसआई बंका जी, अरमा मुखिया प्रतिनिधि विक्रम कुमार उर्फ बैजू, उपमुखिया विजय कुमार उर्फ गुलो मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता महेशर पासवान, संस्था के सदस्य रमन कुमार, अजय कुमार, संजय बिंद, प्रमोद कुमार उर्फ झून्नू, अमित कुमार, नुनुलाल पासवान, वार्ड पार्षद गौरव झा, हिमांशु मिश्रा एवं संजय ठाकुर सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी देखी गई और ग्रामीणों ने जन सहभागिता मंच के इस प्रयास की सराहना की।