पारा विधिक स्वयंसेवकों के चयन हेतु 19 जनवरी को होगी साक्षात्कार

  • Post By Admin on Jan 09 2025
पारा विधिक स्वयंसेवकों के चयन हेतु 19 जनवरी को होगी साक्षात्कार

दरभंगा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव द्वारा जानकारी दी गई है कि पारा विधिक स्वयंसेवकों के चयन हेतु साक्षात्कार आगामी 19 जनवरी 2025 (रविवार) को आयोजित किया जाएगा। यह साक्षात्कार ए.डी.आर.-सह-मध्यस्थता केन्द्र जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय दरभंगा में सुबह 09:00 बजे से होगा।

अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए संबंधित कागजात की छायाप्रति एवं मूल प्रति के साथ उपस्थित होना आवश्यक होगा। चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी प्रकार के अपडेट्स जिला न्यायालय की वेबसाइट https://darbhanga.dcourts.gov.in/ पर समय-समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे। यह अवसर उन सभी अभ्यर्थियों के लिए है जो पारा विधिक स्वयंसेवक के रूप में सेवा देने के इच्छुक हैं। चयनित अभ्यर्थियों को विधिक सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करने का अवसर मिलेगा।