अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन
- Post By Admin on Oct 11 2023

मुजफ्फरपुर : प्रबंध निदेशक, महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना के आलोक में बुधवार को समाहरणालय परिसर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान अन्तर्गत अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उप विकास आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें राधा देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की लगभग 100 लड़कियों ने भाग लिया।
उप विकास आयुक्त/जिला प्रोग्राम पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, महिला एवं बाल विकास निगम, मुजफ्फरपुर, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर साईकिल रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार, पटना द्वारा 50 प्रतिभागियों के बीच बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो वाला टीशर्ट वितरण किया गया। साथ ही साथ जीविका द्वारा उपलब्ध कराए गए सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर डी.पी.एम. जीविका, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, राहुल कुमार, रजनीश कुमार, केन्द्र प्रशासक ज्योति कुमारी, केस वर्कर ममता कुमारी उपस्थित थी। इसके अतिरिक्त सभी प्रखण्ड के विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता हेतु साईकिल रैली का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर, सरकारी बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके अलावा प्रत्येक प्रखण्ड में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा एक विद्यालय में छात्राओं के साथ संवाद का कार्यक्रम भी किया गया है। साथ ही साथ प्रत्येक प्रखण्ड के एक स्मार्ट क्लासेस में महिलाओं मुद्दो को प्रेरित करनेवाली फिल्म जैसे मैरी काॅम, चक दे इंडिया, गुंजन सक्सेना आदि का प्रसारण किया जा रहा है एवं गत दो माह में पूर्ण प्रतिरक्षित बालिका एवं उनके अभिभावक को आंगनबाड़ी केन्द्र/पंचायत स्तर पर सम्मानित किया गया है। दिनांक 12.10.2023 को प्रत्येक प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया जाना है।