एनसीसी 32 बिहार बटालियन कैंप का निरीक्षण, तिरहुत कॉलेज में मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज का दौरा
- Post By Admin on May 05 2025

मुजफ्फरपुर : तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन परिसर में आयोजित एनसीसी 32 बिहार बटालियन कैंप का निरीक्षण करने के लिए मेजर जनरल अमनदीप सिंह बजाज (एडिशनल डायरेक्टर जनरल, एनसीसी डायरेक्टरेट, बिहार-झारखंड) और ब्रिगेडियर नील कमल (एसएम, भीएसम) ग्रुप कमांडर, एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर, मुजफ्फरपुर ने आज कैंप का दौरा किया। उनका स्वागत कैंप कमांडेंट कर्नल के के मिश्रा और अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।
यह कैंप 29 अप्रैल से शुरू हुआ था और 10 दिनों तक चलने वाला था, जिसमें 500 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। कर्नल मिश्रा ने कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कैंप के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। एनसीसी कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
महाविद्यालय के सचिव ने महाविद्यालय तथा पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मेजर जनरल बजाज और ब्रिगेडियर नील कमल को विवरणिका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर मेजर जनरल बजाज और ब्रिगेडियर नील कमल ने महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में महाविद्यालय और एनसीसी के सहयोग से कैंपस में शूटिंग रेंज बनाने की संभावना व्यक्त की और आगे भी इसी प्रकार के कैंप आयोजित करने की बात कही।
प्राचार्य डॉ. शक्तिवान सिंह ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि यह कैंप छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।