वरदान आश्रम में अंबेडकर जयंती और सतुआनी पर इनरव्हील क्लब्स द्वारा बच्चों को दी गई सौगातें
- Post By Admin on Apr 14 2025

मुजफ्फरपुर : सोमवार को इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर, जागृति, सृजन एवं मैत्रेयी के संयुक्त तत्वावधान में जेल चौक स्थित वरदान आश्रम में अंबेडकर जयंती और सतुआनी पर्व के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। आश्रम में निवास कर रहे 25 बच्चों को सत्तू खिलाया गया तथा उन्हें एक-एक दरी, टूथपेस्ट, ब्रश, पाउडर और तेल भी वितरित किया गया।
कुछ दिनों पूर्व संस्था को एक सिलाई मशीन प्रदान की गई थी, जिसके माध्यम से शिक्षिका अनामिका ने चार बच्चियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत इन बच्चियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास झलक रहा था।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, आईपीपी रीना सिंह, पीपी सुधा सिंह, पीपी पुष्पा गुप्ता, पीपी पूनम रानी, संगीता वर्मा, नुपुर सिन्हा, जागृति की अध्यक्ष स्मृतिबाला, मैत्रेयी की निशा कुमारी, सुमिता वर्मा, नमिता प्रियम और एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका उपस्थित रहीं। शिक्षिका अनामिका जी को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।