सर्वाइकल कैंसर जागरूकता के लिए इनरव्हील क्लब ने निकाली कार रैली
- Post By Admin on Mar 02 2025

मुजफ्फरपुर : सर्वाइकल कैंसर से बचाव और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने अन्य सभी इनरव्हील क्लबों के सहयोग से कार रैली का आयोजन किया। रैली का मुख्य संदेश था कि लड़कियाँ समय पर सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लें और इस गंभीर बीमारी से स्वयं को सुरक्षित रखें।
रैली बटलर चौक, छाता चौक होते हुए माड़ीपुर चौक तक निकाली गई, जिसमें पांच कारों पर बैनर और बैलून के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित किए गए। इस अवसर पर सभी इनरव्हील क्लबों की अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, एडिटर डॉ. बेनू वर्तिका समेत कई सदस्य उपस्थित रहीं।
रैली के दौरान महिलाओं ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और टीकाकरण के महत्व को लेकर लोगों को जानकारी दी। आयोजन को लेकर इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने कहा किसमय पर वैक्सीन लेने से इस बीमारी से बचा जा सकता है और इसी उद्देश्य से यह जागरूकता अभियान चलाया गया।