इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने शुरू किया सेवा का नया अध्याय, नई टीम ने संभाली जिम्मेदारी
- Post By Admin on Jul 05 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर का वार्षिक इंस्टॉलेशन समारोह शनिवार को माड़ीपुर स्थित लैंडमार्क होटल में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी सीमा देवी ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
यह आयोजन वर्ष 2025-26 के सत्र की औपचारिक शुरुआत के रूप में किया गया, जिसमें पिछले सत्र 2024-25 के दौरान क्लब द्वारा किए गए कार्यों की प्रस्तुति दी गई। आउटगोइंग अध्यक्ष रूपा सिन्हा ने नए सत्र की अध्यक्ष अंजना चौधरी को कॉलर पहनाकर उन्हें सम्मानपूर्वक पदभार सौंपा।
नवगठित कार्यकारिणी में अंजना चौधरी को अध्यक्ष, प्रीती राज को उपाध्यक्ष, डॉ. जयंती को सचिव, डॉ. बेनू वर्तिका को कोषाध्यक्ष, अर्चना जयसवाल को आईएसओ और पूजा सोनी को संपादक नियुक्त किया गया।
समारोह में डिस्ट्रिक्ट ईएसओ सुधा प्रवीण, पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर, डॉ. रागिनी रानी, पूनम शर्मा, पूजा सूरेका, सोनल वर्मा, लीली साहू, ज्योत्सना राज और सुधा सिंह सहित क्लब की सभी सदस्याएं उपस्थित रहीं। सभी ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए क्लब की सेवा यात्रा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सेवा जैसे विषयों पर प्रतिबद्धता दोहराई गई, साथ ही आगामी वर्ष के लिए सेवा आधारित योजनाओं की झलक भी प्रस्तुत की गई।