इनरव्हील क्लब ने वरदान आश्रम के बच्चों के संग बांटी खुशियां, वितरित की उपयोगी सामग्री

  • Post By Admin on Jul 19 2025
इनरव्हील क्लब ने वरदान आश्रम के बच्चों के संग बांटी खुशियां, वितरित की उपयोगी सामग्री

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर द्वारा शनिवार को सामाजिक सेवा की मिसाल पेश करते हुए जेल चौक स्थित वरदान आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ खास समय बिताया गया। क्लब की ओर से आश्रम में रह रहे करीब 25 जरूरतमंद बच्चों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया, साथ ही गर्मी से बचाव के लिए सभी बच्चों को टोपी प्रदान की गई।

वरदान आश्रम की संचालिका अनामिका जी वर्षों से इन गरीब बच्चों की देखभाल कर रही हैं। वह न केवल उनके भोजन व शिक्षा की जिम्मेदारी उठाती हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का सतत प्रयास भी करती हैं। क्लब की इस पहल ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

कार्यक्रम के दौरान इनरव्हील क्लब द्वारा बच्चों को बिस्किट, केक और मिठाई भी वितरित की गई। मौके पर क्लब की अध्यक्ष अंजना चौधरी, पूर्व अध्यक्ष रीना सिंह, पूनम रानी, संगीता वर्मा, नुपुर सिन्हा, शिवानी, मोना, वंदना, डॉली, कोषाध्यक्ष डॉ. बेनू वर्तिका और संपादक पूजा सोनी समेत कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहीं।

क्लब की अध्यक्ष अंजना चौधरी ने बताया कि समाज के वंचित वर्ग के बीच खुशियां बांटना क्लब की प्राथमिकता रही है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाएगा।