इनरव्हील क्लब ने अपाहिज महिला को ट्राइसाइकिल देकर बढ़ाया हौसला
- Post By Admin on May 12 2025

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सोमवार को कुढ़नी की रहने वाली एक विकलांग महिला ललिता देवी को ट्राइसाइकिल भेंट की। ललिता देवी, जो कमर से नीचे पूरी तरह असक्षम हैं, अब इस ट्राइसाइकिल की मदद से आत्मनिर्भर होकर अपने दैनिक कार्य कर सकेंगी। यह ट्राइसाइकिल पीडीसी सुधा सिंह के माध्यम से क्लब की ओर से प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पीपी सुधा सिंह, पीपी सोनल वर्मा, पीपी लिली साहु, पीपी पूनम रानी, अंजना चौधरी, अनुपमा गुप्ता, अलका शरण, नुपुर सिन्हा, डॉ. जयंती और डॉ. बेनू वर्त्तिका मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक छोटा मगर महत्वपूर्ण कदम है।
ट्राइसाइकिल पाकर ललिता देवी की खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने क्लब के इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि यह ट्राइसाइकिल उनके जीवन में नई उमंग और आत्मविश्वास लाएगी।