इनरव्हील क्लब और रोटरी क्लब ने आयोजित किया ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता कार्यक्रम

  • Post By Admin on Oct 18 2024
इनरव्हील क्लब और रोटरी क्लब ने आयोजित किया ब्रेस्ट कैंसर जागरुकता कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब और रोटरी क्लब द्वारा स्तन कैंसर जागरुकता कार्यक्रम "कैंसर से डरे नहीं, लड़े" के तहत पिंक बॉक्स पहल की गई। यह जागरुकता कार्यक्रम एम.डी.डी.एम कॉलेज के पास आयोजित किया गया, जिसमें सवेरा कैंसर हॉस्पिटल, पटना के विशेषज्ञ डॉ. पी.पी. सिंह और डॉ. अनिता सिंह ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने स्तन कैंसर के बचाव और इसके इलाज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महिलाओं को कैंसर के लक्षणों और नियमित जांच के महत्व पर जोर दिया। साथ ही स्तन कैंसर से जुड़ी विभिन्न शंकाओं का समाधान किया और महिलाओं के प्रश्नों के उत्तर दिए।

इस अवसर पर डॉ. रागिनी राजी, पूनम ठाकुर, पुष्पा गुप्ता, क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पूनम शर्मा, मोना जंदा, डॉ. बबेजू वर्तिका, मृदुला रानी, डॉ. प्रियंका, इला सिन्हा, संगीता मीरा श्रीवास्तव, जागृति से स्मृति बाला, मैगी से निशा, सुमिता, गुणार, रेखा और रेखा गुप्ता उपस्थित थीं। रोटरी क्लब से सुधीर कुमार सिन्हा और नवीन भी कार्यक्रम में शामिल रहे।

कार्यक्रम का संचालन शोभना चन्द्रा और सबनम कुमार ने किया। सभी प्रतिभागियों ने कैंसर जागरुकता के महत्व को सराहा और इस पहल की तारीफ की।