इनर व्हील क्लब ने कराया स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी का संगम, दिखाई देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना की झलक
- Post By Admin on Aug 15 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर ने आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, बैंक रोड स्थित प्रांगण में भव्य झंडातोलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और तिरंगे को सलामी देकर देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन किया।
इसी अवसर पर जन्माष्टमी का भी उत्सव मनाया गया, जिसमें बच्चों ने कृष्ण लीला का सांस्कृतिक प्रदर्शन किया और उपस्थित अतिथियों ने इसे बड़े उत्साह के साथ देखा। क्लब की अध्यक्ष अंजना चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी दोनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन देशभक्ति और सांस्कृतिक परंपरा को साथ लेकर आने का एक सुंदर प्रयास है।
कार्यक्रम में पीपी सुधा सिंह, पीपी रीना सिंह, वीपी प्रीति राज, आईएसओ अर्चना जायसवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. बेनू वर्तिका, एडिटर पूजा सोनी, सुनीता वर्मा, सरिता वर्मा, श्वेता सिन्हा, निशा जायसवाल तथा अनुपमा गुप्ता सहित क्लब की अन्य सदस्यगण भी उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस आयोजन ने विद्यार्थियों में देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना दोनों को जीवंत किया और समुदाय में एक सकारात्मक संदेश देने का काम किया। कार्यक्रम का समापन मिठाइयों और बच्चों में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसने सभी को हर्ष और उल्लास से भर दिया।