बाल विवाह मुक्त समाज की दिशा में पहल, जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Dec 29 2025
लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में बड़हिया प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पहाड़पुर में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास निगम, लखीसराय के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, अधिकार मित्र अजय कुमार यादव तथा वार्डन-सह-शिक्षिका सुधा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने सभी अतिथियों का परिचय कराया और बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के उद्देश्य व महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने संबोधन में डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य पर गहरा नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़कियों में गर्भावस्था और प्रसव के दौरान गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं का खतरा बढ़ जाता है, जिससे कई बार जान तक चली जाती है।
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार ने बाल विवाह को समाज में व्याप्त एक गंभीर सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि यह लैंगिक असमानता को बढ़ावा देता है और पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी को जन्म देता है। उन्होंने बताया कि बाल विवाह कराना या इसमें सहयोग करना कानूनन अपराध है, जिसके लिए एक लाख रुपये तक का जुर्माना और दो वर्ष तक का कारावास हो सकता है।
अधिकार मित्र अजय कुमार यादव ने कानूनी सहायता से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि असहाय बच्चों और महिलाओं के लिए टॉल फ्री नंबर 15100 तथा बाल संबंधी शिकायतों के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं वार्डन-सह-शिक्षिका सुधा कुमारी ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम के लिए उपस्थित छात्राओं एवं प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। साथ ही छात्राओं के बीच माहवारी स्वच्छता प्रबंधन (MHM) किट्स का वितरण किया गया, जिसे पाकर छात्राएं काफी उत्साहित नजर आईं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं और विद्यालय कर्मी उपस्थित रहे।