बाढ़ से बचाव के लिए विद्यार्थियों को तैराकी सिखाने की पहल, सेफ स्विम कार्यक्रम से जुड़ेगा स्कूल

  • Post By Admin on Jul 29 2025
बाढ़ से बचाव के लिए विद्यार्थियों को तैराकी सिखाने की पहल, सेफ स्विम कार्यक्रम से जुड़ेगा स्कूल

पटना : गंगा नदी से सटे पटना के तटीय इलाकों में हर साल डूबने की घटनाएं चिंता का विषय बनी रहती हैं। इन्हीं घटनाओं से बचाव और बच्चों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोमवार को राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, सकरी गली गुलजारबाग में एक बाढ़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम की अगुवाई सफीनह संस्था के निदेशक गुलाम सरवर आजाद ने की। उन्होंने बच्चों को तैराकी कौशल की अनिवार्यता बताते हुए कहा, "बाढ़ और डूबने से जुड़ी घटनाओं से बचने के लिए तैराकी जीवन रक्षक कौशल है। विद्यार्थियों को इसे सीखना न केवल जरूरी है, बल्कि यह आत्मरक्षा का एक अहम माध्यम भी है।"

विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कहा, "सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ज़रूरत है तो केवल उन्हें उचित मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने की। तैराकी प्रशिक्षण बच्चों को आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा।"

कार्यक्रम के दौरान बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के "सेफ स्विम" कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को तैराकी का प्रशिक्षण दिलाने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसकी जिम्मेदारी गुलाम सरवर आजाद को सौंपी गई है, जो विभाग से समन्वय कर इस पहल को आगे बढ़ाएंगे।

इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, तालीमी मरकज़ प्रतिनिधि, रसोईया एवं अन्य कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम के ज़रिए न केवल बच्चों में जागरूकता बढ़ी, बल्कि विद्यालय स्तर पर एक नई सोच की शुरुआत भी हुई जो भविष्य में अनेक जानें बचा सकती है।