कार्यस्थल पर लैंगिक सुरक्षा सुनिश्चित करने की पहल, शुरू हुआ समिति गठन अभियान
- Post By Admin on Nov 21 2025
लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान में तथा संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से जिले में निजी संस्थानों में कार्यस्थल पर महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करने हेतु आंतरिक समिति (Internal Committee) के गठन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में नया बाजार गोशाला गली स्थित एसीवो पब्लिक स्कूल में आंतरिक समिति का गठन किया गया। हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ऐसे सभी कार्यस्थलों, जहाँ 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हों, में आंतरिक समिति का गठन अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इस समिति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और भयमुक्त कार्य वातावरण सुनिश्चित करना है, ताकि वे बिना किसी दबाव या उत्पीड़न के अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। प्रशांत कुमार ने यह भी स्पष्ट किया कि आंतरिक समिति नहीं बनाने वाले संस्थानों पर 50,000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है।
एसीवो पब्लिक स्कूल में गठित समिति में लक्ष्मी कुमारी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वहीं बाहरी सदस्य के रूप में शशिबाला भदानी को शामिल किया गया है। रजनी कुमारी और पंकज कुमार सत्यार्थी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान लैंगिक विशेषज्ञ नवीन कुमार, लेखा सहायक सुमित कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार और विद्यालय के कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
यह पहल जिले में कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।