स्लम बस्ती के बच्चों के लिए पहल, पाठशाला में पंखा और राहत सामग्री का वितरण

  • Post By Admin on May 05 2025
स्लम बस्ती के बच्चों के लिए पहल, पाठशाला में पंखा और राहत सामग्री का वितरण

मुजफ्फरपुर : जिले के बीएमपी-6 कोठियां रोड स्थित स्लम बस्ती में चल रही एक विशेष पाठशाला में आज बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई, जब सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था ने उनकी मदद के लिए आगे आकर पंखा डोनेट किया और बच्चों के बीच बिस्किट-माजा का वितरण किया।

यह पाठशाला उन बच्चों के लिए चलाई जा रही है जिनके माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी, स्टाफ या झाड़ू-पोंछे जैसे कार्यों से जुड़े हैं। इन्हें अंजलि जी और मधुरिमा जी के द्वारा शिक्षा दी जा रही है, जो वर्षों से निःस्वार्थ रूप से इस पहल में जुटी हैं। गर्मी की वजह से बच्चों को काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए संस्था ने पाठशाला में एक पंखा लगवाकर उसे तुरंत चालू भी कराया, ताकि बच्चे राहत की सांस ले सकें और बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकें।

इस अवसर पर बच्चों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने नृत्य और गीत के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की। बच्चों को बिस्किट और माजा के पैकेट भी वितरित किए गए, जिसे पाकर वे बेहद उत्साहित नजर आए।

पाठशाला की संचालिकाएं अंजलि और मधुरिमा ने कहा कि यह पहली बार है जब किसी संस्था ने उनकी पहल को पहचाना और मदद का हाथ बढ़ाया है।

कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक बबली कुमारी, सचिव ज्योति द्विवेदी, मीडिया प्रभारी सुमिता प्रकाश, कोषाध्यक्ष डॉ. बेनू वर्तिका और अध्यक्ष राणु गुप्ता मौजूद रहीं। उन्होंने बच्चों से संवाद किया और भविष्य में भी सहयोग का भरोसा दिलाया।

सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट की इस छोटी-सी पहल ने जहां बच्चों की पढ़ाई को संबल दिया, वहीं समाज को एक सकारात्मक संदेश भी दिया कि सामूहिक प्रयास से बदलाव संभव है।