रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में पोषण माह कार्यक्रम का शुभारंभ
- Post By Admin on Sep 14 2024

मुजफ्फरपुर : रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में पोषण माह 2024 के अवसर पर स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता कार्यक्रमों की शुरुआत 14 सितंबर 2024 से हुई। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग और क्लीनिकल न्यूट्रीशन एवं डायटेटिक्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है, जो 27 सितंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने किया।
कार्यक्रम के पहले दिन "सुपोषित किशोरी, सशक्त नारी" विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 45 छात्राओं ने भाग लिया और आकर्षक पोस्टर बनाए। इन पोस्टरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस अवसर पर गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष और क्लीनिकल न्यूट्रीशन एवं डायटेटिक्स विभाग की संयोजिका डॉ. अंजली चंद्रा ने किशोरावस्था में पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला और किशोरियों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी। सहायक प्राध्यापिका डॉ. जयश्री ने भी सब्जियों और फलों में मौजूद पोषक तत्वों के महत्व को समझाया।
पोषण जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता, पोषक रेसिपी प्रतियोगिता और पोषण मटका प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन एकदिवसीय सेमिनार के साथ किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. विनीता रानी ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रामेश्वर सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. हेमा कुमारी, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. अफरोज और डॉ. अनु सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।