कला की शिक्षा एवं शिक्षा में कला पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन 

  • Post By Admin on Feb 24 2025
कला की शिक्षा एवं शिक्षा में कला पर राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन 

लखीसराय : आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला “कला की शिक्षा और शिक्षा में कला” का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र (आई० ए० एस०) और विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. वंदना कुमारी ने की, जबकि कार्यक्रम में कई प्रमुख शिक्षाविदों और साधनसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इनमें प्रमुख रूप से प्रो. लावण्या कृति सिंह, विभागाध्यक्ष संगीत और नाट्य विभाग (एलएमएनयू दरभंगा), प्रो. नीरा चौधरी, विभागाध्यक्ष संगीत विभाग, मगध महिला कॉलेज, पटना, डॉ. जैनेन्द्र दोस्त, व्याख्याता SCERT पटना, डॉ. अर्चना चौधरी, सहायक प्राध्यापक, इतिहास विभाग, एएन कॉलेज पटना, डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, व्याख्याता SCERT पटना, उदय कुमार पंडित, व्याख्याता, डायट पूर्णिया और गोपाल कुमार, व्याख्याता, डायट कटिहार शामिल थे।

कार्यशाला में डायट लखीसराय से वरीय व्याख्याता राजेश कुमार ने कार्यशाला उपाध्यक्ष के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि राजीव रंजन, सह संयोजक विश्वजीत सिंह, मधुमिता, प्रगति पल्लवी, मो. वाषिक ने आयोजन में सक्रिय योगदान दिया। कार्यशाला की अवधारणा की प्रस्तुति प्रमुख साधनसेवी डॉ. जैनेन्द्र दोस्त ने की, जिसमें कला शिक्षा के महत्व और शिक्षा में कला की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई।

इस कार्यशाला का उद्देश्य शैक्षिक संस्थाओं में कला की शिक्षा को बढ़ावा देना और शिक्षा के माध्यम से कला के प्रभाव को समझाना है। कार्यशाला में कला शिक्षा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी और यह कार्यक्रम शैक्षिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण साबित होगा। कार्यशाला का आयोजन कला और संस्कृति को शैक्षिक रूप से समृद्ध करने की दिशा में एक अहम कदम है और इससे शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।