वीर बजरंगी शौर्य यात्रा में लव जिहाद, धर्मांतरण और गौ तस्करी रोकने की ली जाएगी शपथ
- Post By Admin on Mar 08 2025

लखीसराय : शनिवार को शहर के नया बाजार पचना रोड स्थित महावीर घाट मंदिर में लखीसराय जिला विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के द्वारा जिला एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला संयोजक अमन कुमार ने की। जबकि कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बंटी कुमार और जिला बलोपासना प्रमुख नवीन सोनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में दक्षिण बिहार के विहिप प्रांत सह मंत्री संजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर आगामी 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली दक्षिण बिहार प्रांत स्तरीय वीर बजरंगी शौर्य यात्रा में भाग लेने के लिए जिला स्तर पर प्रखंड स्तरीय टीमों का गठन किया गया।
बैठक के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को उनके कर्तव्यों और आयामों के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही, कार्यक्रम में जिले में घटित हो रही घटनाओं जैसे लव जिहाद, जिहाद धर्मांतरण और गौ तस्करी की समस्या पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं से इन समस्याओं का विरोध करने और इन पर नियंत्रण पाने के लिए संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जन जन तक संगठन को पहुंचाने का संकल्प लिया और अपने कार्यों को बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश प्राप्त किए। इस मौके पर जिला गौ रक्षा प्रमुख पंकज ओबेरॉय, जिला मिलन केंद्र प्रमुख विवेक जोशी, प्रखंड सह संयोजक विजय वर्मा, नगर गोरक्षा प्रमुख अक्षय कुमार, नगर संयोजक अभिषेक कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।