मंदिर तोड़े जाने के विरोध में सनातन हिंदू संगठन ने की रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का पुतला दहन
- Post By Admin on Mar 12 2025

मुजफ्फरपुर : बुधवार को सनातन हिंदू संगठन के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन परिसर स्थित देश की आज़ादी से पहले निर्मित शिव मंदिर एवं पंचमुखी हनुमान जी और माँ दुर्गा के जागृत मंदिरों को विकास के नाम पर तोड़े जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध में संगठन ने रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव का पुतला कल्याणी चौक पर दहन किया।
मंदिरों को तोड़े जाने का विरोध
विरोध प्रदर्शन में शामिल अमरेश कुमार वीपुल ने भारत सरकार से मांग की कि इन मंदिरों का पुनर्निर्माण उसी स्थान पर किया जाए और इस प्रक्रिया में किसी भी धार्मिक स्थल की अनदेखी न की जाए। उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को तत्काल निष्कासित करने की भी मांग की और इस विवादास्पद निर्णय पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
अवैध मस्जिद को हटाने की भी अपील
प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर स्थित दो पटरियों के बीचों-बीच अवैध रूप से बनी मस्जिद को भी हटाने की मांग की। सनातन हिंदू संगठन ने इस मुद्दे को धार्मिक असमानता और रेलवे प्रशासन की निष्क्रियता के रूप में उठाया।
पुतला दहन में आचार्य चन्दकिशोर पराशर, आदित्य कुमार, अविनाश सनातनी, अनील कुमार, कुणाम श्रीवास्तव, सुंदर देवी, शिवम कुमार, गौरव, विशाल, आतिश, सौरव, पवन, संकल्प, सुमित, निखिल, चंदन, वासु आदि सैकड़ों सनातनी उपस्थित थे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान आचार्य चन्दकिशोर पराशर ने कहा, “हम किसी भी हाल में मंदिरों को तोड़ने की अनुमति नहीं देंगे। यह हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर हैं और इन्हें बचाना हमारी जिम्मेदारी है।”
यह विरोध प्रदर्शन स्थानीय लोगों और विभिन्न धार्मिक संगठनों से समर्थन प्राप्त कर रहा है। संगठन का यह कहना है कि अगर सरकार इन मंदिरों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं करती है, तो वे आगे भी प्रदर्शन करेंगे। संगठन ने यह भी चेतावनी दी कि अगर अवैध मस्जिद को तुरंत नहीं हटाया जाता, तो वे अगले चरण में और बड़े आंदोलन की योजना बना सकते हैं।