सोनपुर मेला में नुक्कड़ नाटक मैं मूर्ख नहीं हूँ का प्रभावशाली मंचन
- Post By Admin on Dec 02 2024
सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में रविवार को सांस्कृतिक संस्था लोक पंच द्वारा नुक्कड़ नाटक "मैं मूर्ख नहीं हूँ" का आयोजन किया गया। यह नाटक डिजिटल पेमेंट और साइबर क्राइम पर आधारित था, जो समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया।
नाटक की कहानी में एक ऑटो चालक मेले जाने वाली सवारियों को बुलाता है। एक लड़की आती है लेकिन ऑटो में इसलिए नहीं बैठती क्योंकि चालक के पास ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं थी। आगे वही लड़की एक सब्जीवाले से मोलभाव करती है, परंतु उसके पास भी डिजिटल भुगतान का विकल्प न होने के कारण वह दूसरी दुकान से सब्जी खरीदती है। जब वह वहां से निकलती है, तो एक भिखारी उससे पैसे मांगता है। लड़की कहती है कि उसके पास छुट्टे नहीं हैं। भिखारी तुरंत अपना QR कोड दिखाते हुए ऑनलाइन भुगतान का अनुरोध करता है।
इसके बाद एक दृश्य में एक पॉकेटमार की दुर्दशा दिखाई गई है। कुछ लोग उसे पीट रहे होते हैं और वह किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने साथी से शिकायत करता है कि अब पर्स में नकदी के बजाय केवल कागज मिलते हैं। वह कहता है कि ऑनलाइन पेमेंट ने उनकी "रोजी-रोटी" खत्म कर दी है।
नाटक में पति-पत्नी के बीच संवाद के माध्यम से साइबर फ्रॉड का मुद्दा भी उठाया गया। जब पत्नी को एक फोन कॉल पर ओटीपी मांगा जाता है, तो पति मना करता है, लेकिन पत्नी जानबूझकर गलत ओटीपी साझा कर देती है। वह बाद में बताती है कि उसे मालूम था कि यह फ्रॉड है और ओटीपी साझा करने से नुकसान हो सकता है।
अंतिम दृश्य में दिखाया गया कि अनजाने लिंक पर क्लिक करने से किस तरह से साइबर ठगी हो सकती है। पूरी कहानी में यह संदेश दिया गया कि डिजिटल दुनिया में सावधान रहना बेहद जरूरी है।
नाटक के मुख्य कलाकार: मनीष महिवाल, रजनीश पांडे, अभिषेक राज, अरबिंद कुमार, दीपा दीक्षित, राम प्रवेश, सोनल कुमारी, रोहित कुमार, और अजीत कुमार।
संगीत एवं मंच परे: नाल पर अयोध्या गोप, खंजरी पर अरविंद कुमार। लेखक एवं निर्देशक के रूप में मनीष महिवाल शामिल रहें। प्रस्तुति नियंत्रक के रूप में संजय कुमार सिन्हा ने अपनी भूमिका अदा की । इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन लगातार लोक पंच के द्वारा किया जाता है ताकि लोग जागरूक हो सके । इस नाटक ने दर्शकों को न केवल जागरूक किया बल्कि उनके दिलों को छूने में भी कामयाब रहा।