गरीबों के हक की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे : अजीत कुमार
- Post By Admin on Mar 02 2025

मुजफ्फरपुर : गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए हम अंतिम दम तक संघर्ष करेंगे। यह बात राज्य के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने रविवार को मड़वन प्रखंड के कोदरिया मठ पर किसान-मजदूर-युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हर हाल में उन्हें उनका वाजिब अधिकार दिलाया जाएगा।
बैठक के दौरान मखदुमपुर कोदरिया पंचायत के खलीलपुर, कोदरिया और चमरूआ के ग्रामीणों ने कई अहम मुद्दे उठाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में भेदभाव, पेंशन की राशि में बढ़ोतरी, गरीबों को मनरेगा के तहत काम दिलाने जैसी समस्याओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की। इस पर अजीत कुमार ने संबंधित अधिकारियों से बात कर आवास योजना के सर्वे की गति बढ़ाने और स्थानीय मजदूरों को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
श्री कुमार ने भरोसा दिलाया कि वे मनरेगा से जुड़ी समस्याओं को लेकर दो दिनों के भीतर जिलाधिकारी से मुलाकात करेंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे। साथ ही, उन्होंने पेंशन की राशि 1500 ररुपए करने की अपनी पुरानी मांग दोहराई और कहा कि इसे केंद्र और राज्य सरकार तक पहुंचाया गया है, जिस पर जल्द ही विचार किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गरीबों तक राज्य और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक में जयकिशन कुमार चौहान, कमलेश चौहान, मोहम्मद शमीम, हरिनंदन राम, विनोद शर्मा, लच्छू महतो, शंभू महतो, प्रभु ठाकुर, राजेश सहनी, विजय सहनी, अरुण दास, कुंडेश्वर चौहान, गौरी शंकर, शीतल चौहान, कृष्ण ठाकुर, संतोष दास और बंगाई महतो सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।