होली खेलने गया था भईया के ससुराल, भईया की साली की भर दी मांग
- Post By Admin on Mar 18 2025

मुजफ्फरपुर : जिले के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव में एक अनोखी शादी की घटना ने सबका ध्यान खींच लिया है। होली खेलने के बहाने अपने बड़े भाई के ससुराल गए एक युवक ने भाई की साली के मांग में सिंदूर भर दिया, जिसके बाद परिवारवालों ने दोनों की शादी मंदिर में करवा दी।
यह घटना मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव की है। यहां वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर के निवासी राकेश कुमार अपने बड़े भाई गुड्डू कुमार के ससुराल होली खेलने पहुंचे थे। होली खेलने के दौरान राकेश ने गुपचुप तरीके से अपने भाई की साली की मांग में सिंदूर भर दिया। यह घटना जैसे ही युवती के परिवार वालों को पता चली, उन्होंने युवक के परिजनों से संपर्क किया और दोनों के बीच बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया कि मंदिर में विवाह की रस्म पूरी की जाएगी।
दोनों परिवारों की सहमति से मुजफ्फरपुर के मुसहरी थाना क्षेत्र स्थित विषहर स्थान मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई। इस शादी की प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया गया, जो अब पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि राकेश कुमार और उसके भाई के साली के बीच यह रिश्ता गुपचुप था और जैसे ही इसकी भनक परिवार वालों को लगी, तो उन्होंने इस मामले को शांति से निपटाया। इस अनोखी शादी की चर्चा अब मुजफ्फरपुर और आसपास के इलाकों में हो रही है।