नगड़ी के वन क्षेत्र में लकड़बग्घा का आतंक, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

  • Post By Admin on Dec 05 2024
नगड़ी के वन क्षेत्र में लकड़बग्घा का आतंक, वन विभाग ने जारी किया अलर्ट

रांची : नगड़ी थाना क्षेत्र के वन गांवों में एक लकड़बग्घा ने पिछले चार दिनों से आतंक मचाया हुआ है। इस दौरान उसने एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया। हालांकि ग्रामीण की सूझबूझ से उसकी जान बच गई। इस घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं।

वन विभाग ने घटना को गंभीरता से लेते हुए नगड़ी और आसपास के वन क्षेत्रों के ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग की ओर से मुनादी कराई जा रही है, जिसमें लोगों को शाम के समय जंगल के पास अकेले न जाने की चेतावनी दी जा रही है। वन विभाग ने बताया कि यह लकड़बग्घा अकेले घूम रहे लोगों पर हमला कर रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। वन विभाग की टीम ने जानवर को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और लोगों को जंगल के आसपास सतर्क रहने की अपील की है। इस बीच ग्रामीण अपनी सुरक्षा के लिए समूह में रहने और रात में बाहर न निकलने की कोशिश कर रहे हैं।