हिन्डाल्को नर्सरी के समीप भीषण सड़क दुर्घटना, दर्जनों घायल
- Post By Admin on Dec 13 2024

रांची : हिन्डाल्को नर्सरी के पास शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें रिलायंस यात्री बस और पस्त का पाइप लगा ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस यात्री बस तेज रफ्तार से जा रही थी तभी ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। ट्रक में पस्त का पाइप लदा हुआ था जिससे टक्कर के बाद भारी नुकसान हुआ। बस के अंदर सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वही कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर के दबे होने की सूचना भी मिली है। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया। ट्रक ड्राइवर को भी निकाला गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।