झारखंड में पारा शिक्षकों का मानदेय 4 प्रतिशत बढ़ा, जनवरी से होगा लागू
- Post By Admin on Dec 09 2024

रांची : झारखंड सरकार ने 58 हजार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापकों) के मानदेय में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है जो जनवरी 2025 से लागू होगा। शिक्षा विभाग ने आगामी तीन वर्षों (2025, 2026, और 2027) तक मानदेय में वृद्धि की राशि निर्धारित कर दी है जिससे पारा शिक्षकों को राहत मिलेगी।
मासिक मानदेय की गणना तय
नई गणना के अनुसार, 2027 में टेट पास पारा शिक्षकों को अधिकतम 27,000 रुपये तक मानदेय मिलेगा, जबकि प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 20,160 रुपये मिलेंगे। यदि वे आकलन परीक्षा में सफल होते हैं तो उन्हें 21,552 रुपये मिलेंगे। विभाग ने अगले तीन सालों के लिए मासिक मानदेय की गणना भी तय कर दी है| जिससे पारा शिक्षकों को पूरे वर्ष के दौरान मिलने वाली राशि स्पष्ट हो गई है।
वर्तमान मानदेय और बढ़ी हुई राशि
जनवरी 2024 में छठी से आठवीं कक्षा के लिए टेट पास पारा शिक्षकों को 24,300 रुपये और पहली से पांचवीं कक्षा के टेट पास पारा शिक्षकों को 22,680 रुपये मिल रहे हैं। प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 19,656 रुपये दिए जा रहे हैं जबकि आकलन परीक्षा पास करने वालों को 21,008 रुपये मिलते हैं।
जनवरी 2025 से लागू होने वाली नई राशि
जनवरी 2025 से टेट पास पारा शिक्षकों को 6-8 कक्षाओं के लिए 25,200 रुपये और 1-5 कक्षाओं के लिए 23,530 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा, प्रशिक्षित (6-8) पारा शिक्षकों को 20,384 रुपये मिलेंगे, जबकि आकलन परीक्षा पास करने वालों को 21,788 रुपये मिलेंगे। 1-5 कक्षा के प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 18,816 रुपये मिलेंगे, जबकि आकलन परीक्षा पास करने वालों को 20,112 रुपये दिए जाएंगे।
पिछले वर्ष की बढ़ोतरी पर रोक
2023 में मानदेय में चार प्रतिशत की वृद्धि की गई थी, लेकिन अगस्त-सितंबर में तकनीकी कारणों से इसे रोक दिया गया था। कुछ जिलों में बढ़ोतरी के बाद मानदेय में असमानता आ गई थी जिससे इसे स्थगित किया गया। इसके अलावा, करीब 5,000 पारा शिक्षक ऐसे हैं जिनको 2023 और 2024 के चार-चार प्रतिशत मानदेय की वृद्धि का लाभ नहीं मिल पाया है। चुनावों के कारण नगर निगम क्षेत्रों के पारा शिक्षकों के लिए नियमावली में संशोधन भी अब तक लागू नहीं हो पाया है और एरियर का भुगतान नहीं किया गया है।