विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर को झारखंड हाईकोर्ट में अवकाश

  • Post By Admin on Nov 12 2024
विधानसभा चुनाव को लेकर 13 नवंबर को झारखंड हाईकोर्ट में अवकाश

राँची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 13 नवंबर को झारखंड हाईकोर्ट में अवकाश रहेगा। इस दिन राँची, हटिया और कांके विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसे देखते हुए हाईकोर्ट ने यह निर्णय लिया है। रजिस्ट्रार जनरल के हस्ताक्षर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

इस छुट्टी के बदले शनिवार 7 दिसंबर को हाईकोर्ट में कार्य दिवस रहेगा। 

बता दे कि, पहले केवल खिजरी विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवकाश की घोषणा की गई थी। लेकिन अब 13 नवंबर को भी मतदान को लेकर अवकाश रहेगा।