संत जोसेफ स्कूल में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह, रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

  • Post By Admin on Mar 12 2025
संत जोसेफ स्कूल में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह, रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां

मुजफ्फरपुर : संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में बुधवार को होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तनाव भरे जीवन में आनंद के पल संजोना और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवंत बनाए रखना रहा।  

विद्यालय के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तुत कर्णप्रिय होली गीतों ने समां बांध दिया। आमंत्रित अतिथि, शिक्षकगण और विद्यालय परिवार के सभी सदस्य रंगों में सराबोर होकर झूम उठे। इस आयोजन में गायक जे. पी. राणा और ज्योति सिंह चौहान की होली गीतों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रही, जिसने पूरे माहौल को रंगीन बना दिया।  

समारोह में सामुदायिक भोज का भी आयोजन किया गया, जहां सभी ने पारंपरिक होली व्यंजनों का आनंद लिया। इस दौरान विद्यालय परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दीं और सौहार्द का संदेश दिया।  

विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में सभी को होली की शुभकामनाएँ दीं और इस पर्व को आत्मिक शुद्धि, सामुदायिक सद्भाव और सकारात्मकता का प्रतीक बताया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने जीवन से सभी प्रकार के विकारों और मतभेदों को दूर कर समाज सेवा व कर्तव्य पालन के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ें। साथ ही, उन्होंने स्वस्थ एवं स्वच्छ होली मनाने की अपील भी की।  

विद्यालय परिवार के इस उल्लासपूर्ण आयोजन ने रंगों के पर्व को और भी यादगार बना दिया।