कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय में होली महोत्सव आयोजित

  • Post By Admin on Mar 11 2025
कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय में होली महोत्सव आयोजित

लखीसराय : जिला मुख्यालय स्थित कार्यानंद शर्मा स्मारक महाविद्यालय में मंगलवार को धूमधाम से होली महोत्सव का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्रांगण में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो. गिरीश चंद्र पांडेय ने किया।  

इस अवसर पर महाविद्यालय के सांस्कृतिक विभाग की उप सचिव डॉ. स्मृति कुमारी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पारंपरिक होली गीतों की मनमोहक प्रस्तुति रही, जिसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों ने जमकर आनंद उठाया।  

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. अमित कुमार, डॉ. शुभाशीष राय, डॉ. मोहम्मद अनवर इकबाल, डॉ. मोहम्मद आजम अयूबी, डॉ. कीर्ति कुमारी, डॉ. आशुतोष कुमार और डॉ. साकेत रवि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  

इस उत्सव के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में उत्साह और सौहार्द्र का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।