होली पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने दी शुभकामनाएं

  • Post By Admin on Mar 12 2025
होली पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने दी शुभकामनाएं

मुजफ्फरपुर : होली पर्व सिर्फ रंगों का नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और पुरखों की स्मृतियों को ताजा करने का अवसर भी है। इसे शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाना चाहिए। यह बातें राज्य के पूर्व मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने कहीं। वे कांटी विधानसभा क्षेत्र के दामोदरपुर स्थित स्वयंवर विवाह भवन में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि होली एक ऐसा पर्व है, जो सभी वर्गों को जोड़ने का कार्य करता है। यह हर व्यक्ति के जीवन में खुशियां लाता है और समाज में प्रेम व सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि त्योहारों को उनकी मूल भावना के साथ मनाना चाहिए और समाज में भाईचारे को बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर अजीत कुमार ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ फगुआ गीत पर जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने सभी को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। समारोह में उपस्थित लोगों ने भी हर्षोल्लास के साथ रंगों के इस पर्व को मनाया।

कार्यक्रम में मुखिया इंद्र मोहन झा, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार, सुनिल शर्मा, अखिलेश कुमार उर्फ मिठू पांडेय, हरदेव ठाकुर, बमबम शाही, अरविंद सिंह, टुन्ना शर्मा, पिंकू सिंह, छोटन सिंह, अनुरोध चौधरी, बिट्टू गुप्ता, सरोज कुमार, निर्मल चौधरी, चंचल कुमार, मनमोहन कुमार, हीरालाल उर्फ मन्कु पाठक, मुन्ना शाही, अरविंद सिंह उर्फ चुनचुन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।