हाईवा-स्कॉर्पियो में भिड़ंत, चालक फरार
- Post By Admin on Mar 13 2024

लखीसराय : बुधवार को एनएच 80 स्थित किउल नदी पर बने गढ़ी पुल पर एक हाईवा ट्रक एवं स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में हालांकि किसी तरह के जान-माल को क्षति नहीं पहुंची है। हालांकि दुर्घटना से घबराकर हाईवा ट्रक का चालक भाग निकला और उसका खलासी किउल नदी में छलांग मार दिया, जिसे गंभीर स्थिति में 112 की टीम द्वारा सदर अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी के टायर ब्लास्ट करने की वजह से दुर्घटना हुई है। ट्रक के जख्मी खलासी सुपौल निवासी किशनु शर्मा के पुत्र लक्ष्मी शर्मा (36) को बेहतर ईलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। उसका पैर बुरी तरह चोटिल है। इधर स्कॉर्पियो पर सवार लोग भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। ट्रक संख्या बीआर 50 जी 9779 है वहीं स्काॅरपियों संख्या बीआर 08 क्यू 0753 है। दुर्घटना की वजह से कुछ देर तक सड़क पर दोनों तरफ से वाहनों का जाम लग गया और आवाजाही ठप हो गई। पुलिस ने पहुंचते ही जाम हटवाकर पुनः परिचालन आरंभ कराया।