जल जीवन हरियाली व सहकारिता को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

  • Post By Admin on Mar 05 2025
जल जीवन हरियाली व सहकारिता को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

लखीसराय : जल संरक्षण और सहकारिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को लखीसराय समाहरणालय में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन हरियाली, सहकारिता विभाग सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की गई।

जल जीवन हरियाली: जल संरक्षण व पुनर्जीवन पर विशेष जोर

बैठक में जल जीवन हरियाली योजना के तहत तालाब, पोखर, आहर, पईन, कुआं, चापाकल और सोख्ता के जीर्णोद्धार पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही शहरी क्षेत्रों में जल संरचनाओं के संरक्षण, चेक डैम निर्माण, छत वर्षा जल संचयन संरचनाओं और गहन वृक्षारोपण की दिशा में प्रभावी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए। जैविक खेती और टपकन सिंचाई को भी प्रोत्साहित करने पर जोर दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025: नए दृष्टिकोण पर मंथन

बैठक में जिला पदाधिकारी ने संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को मजबूती देने के लिए पंचायत स्तर तक रणनीतिक योजनाएं बनाई जानी चाहिए। सहकारिता को जीविका मॉडल के आधार पर बढ़ावा देने के लिए छोटे-छोटे समूहों का गठन कर मत्स्य पालन, पशुपालन, मुर्गी फार्म, बांस व लकड़ी उत्पाद, हॉर्टिकल्चर आदि कार्यों को अपनाने का सुझाव दिया गया।

प्रधानमंत्री आवास योजना व अन्य सरकारी कार्यक्रमों की समीक्षा

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), कृषि विभाग के टास्क फोर्स और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की भी समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को इन योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतू शर्मा, सिविल सर्जन बी.पी. सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री नीरज कुमार सहित विभिन्न जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।