पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित
- Post By Admin on Dec 02 2024

रांची : टेंडर घोटाला मामले में करोड़ों रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की डिस्चार्ज पिटीशन पर रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आलमगीर आलम की ओर से अपनी-अपनी दलीलें पेश करने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब कोर्ट 3 दिसम्बर, मंगलवार को इस मामले में अपना फैसला सुना सकता है।
यहां उल्लेखनीय है कि इससे पहले कोर्ट ने इस केस के अन्य आरोपियों की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी थी। अब आलमगीर आलम के मामले में फैसले का इंतजार किया जा रहा है।