लंगट सिंह कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु होगी ग्रीन ऑडिट
- Post By Admin on Mar 21 2025

मुजफ्फरपुर : लंगट सिंह कॉलेज में जल्द ही एक ग्रीन ऑडिट आयोजित किया जाएगा, जिससे कॉलेज परिसर में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा। ग्रीन ऑडिट की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने बताया कि यह ऑडिट कॉलेज के ऊर्जा, पानी और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे पर्यावरण के अनुकूल प्रयासों का आकलन करेगा और इसके साथ ही कॉलेज के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए सुझाव भी देगा।
ग्रीन ऑडिट से कॉलेज परिसर और अधिक पर्यावरण के अनुकूल बनेगा। इसके तहत कॉलेज द्वारा किए गए प्रयासों का विश्लेषण किया जाएगा और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से कॉलेज के विकास के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस प्रक्रिया में कॉलेज के विभिन्न विभागों के शिक्षक और छात्र, पर्यावरण विशेषज्ञ और स्थानीय गैर-सरकारी संगठन (NGOs) भी सक्रिय रूप से शामिल होंगे।
प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने कहा कि कॉलेज प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रीन ऑडिट कॉलेज के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने के साथ-साथ छात्रों और कर्मचारियों के बीच पर्यावरण जागरूकता को भी बढ़ावा देगा।
प्राचार्य ने यह भी बताया कि कॉलेज में जैव विविधता के संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है और इसके तहत कॉलेज परिसर की जैव विविधता का मैपिंग किया जाएगा। साथ ही, कॉलेज में वन विभाग, बिहार सरकार के सहयोग से समय-समय पर वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं।
इसके अलावा, कॉलेज प्रशासन ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से कॉलेज के मुख्य द्वार के पास पूर्वी भाग में जापान की मियावाकी तकनीक पर आधारित 10,000 पौधे लगाए जा रहे हैं। इस परियोजना से एक ऑक्सीजन बैंक तैयार करना है, जो पर्यावरण संरक्षण में योगदान देगा। यह कार्य प्रगति पर है।
कॉलेज का हरा-भरा परिसर और विशाल मैदान शहर के मध्य में एक अनूठा संसाधन है, जो सुबह की सैर और व्यायाम करने वाले हजारों लोगों के लिए एक शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करता है। कॉलेज प्रशासन इस परिसर को एक हरित और स्वच्छ रूप में बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए नियमित सफाई अभियान और अपशिष्ट प्रबंधन की योजनाएं बनाई गई हैं।
कार्यशाला में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक प्रो. एसआर चतुर्वेदी, प्रो. सुनील मिश्रा, प्रो. संजीव मिश्रा, प्रो. विजय कुमार, प्रो. ओपी रमण, डॉ. अर्धेंदु, डॉ. शशिकांत पाण्डेय, डॉ. एसएन अब्बास, डॉ. नवीन कुमार, रोहन कुमार, राहुल कुमार, इस्तेखार आलम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।