भूताने दुर्गा मंदिर से निकली भव्य रामनवमी शोभायात्रा, जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा इलाका
- Post By Admin on Apr 06 2025

मुजफ्फरपुर : रामनवमी के पावन अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला के बोचहां प्रखंड के भूताने पंचायत में विश्व सनातन सेना के तत्वावधान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। दुर्गा मंदिर से निकली इस शोभायात्रा में एक पिकअप वाहन को रथ के रूप में सजाया गया, जिस पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ रामभक्ति के गीतों का प्रसारण हो रहा था।
इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल सवार युवा सनातनी भगवा ध्वज, पटाखों और जय श्रीराम के नारों के साथ उत्साहपूर्वक शामिल हुए। शोभायात्रा भूताने, बाजितपुर, तुर्की, बढ़ेता, मोहुली, चौमुख, अम्मा और सोहिजन के विभिन्न टोले से होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर पर आकर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा का नेतृत्व अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर, विश्व सनातन सेना के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी अनिल कुमार, प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, प्रखंड उपाध्यक्ष सुधांशु गुप्ता, मीडिया प्रभारी कुणाल श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी चौधरी, प्रखंड मंत्री प्रिंस राय, गौतम कुमार, मनीष कुमार समेत अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने किया।
रामनवमी शोभायात्रा में ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरा क्षेत्र राममय वातावरण में डूबा रहा। आयोजकों ने इसे सनातन संस्कृति और एकता का प्रतीक बताते हुए भविष्य में और भी भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया।