ओटीसी चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का भव्य आगाज, समाजसेवी अरुण गुप्ता ने किया उद्घाटन
- Post By Admin on Nov 26 2024

रांची : बीते सोमवार को रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड में ओटीसी चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी का उद्घाटन हुआ। जिसमें समाजसेवी अरुण कुमार गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उद्घाटन के मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
समाजसेवी अरुण कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर अपने संबोधन में खिलाड़ियों से खेल भावना और टीमवर्क को महत्व देने की अपील की। उन्होंने कहा, “क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां खिलाड़ी अपनी टीम के साथ मिलकर संघर्ष करते हैं और यही टीमवर्क व परिश्रम सफलता की कुंजी बनते हैं।” उन्होंने खिलाड़ियों से अपने प्रदर्शन से एक नई मिसाल कायम करने की उम्मीद जताई।