गरहां में श्री अर्जुन बाबू मेला का भव्य उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री और कला-संस्कृति मंत्री हुए शामिल

  • Post By Admin on Apr 05 2025
गरहां में श्री अर्जुन बाबू मेला का भव्य उद्घाटन, उपमुख्यमंत्री और कला-संस्कृति मंत्री हुए शामिल

मुज़फ्फरपुर : गरहां हथौड़ी मार्ग पर शुक्रवार की शाम पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के बीच श्री अर्जुन बाबू मेला का भव्य उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन कर मेले का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और कला-संस्कृति मंत्री मोती लाल प्रसाद ने किया। मुख्य अतिथियों का पारंपरिक स्वागत स्थानीय विधायक व मेला आयोजक, पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने किया।

अपने उद्घाटन संबोधन में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ऐसे मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत के संवाहक हैं, जो सामाजिक समरसता और लोक परंपराओं को जीवंत बनाए रखते हैं। उन्होंने युवाओं से अपनी जड़ों से जुड़ने और परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

कला-संस्कृति मंत्री मोती लाल प्रसाद ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए इसे क्षेत्र के गौरव से जोड़ा। उन्होंने लोक कलाकारों को हर संभव सहयोग देने का वादा किया और कहा कि ऐसे मंच लोक प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा बनते हैं। रात होते ही भोजपुरी लोकगायिका निशा उपाध्याय की धमाकेदार प्रस्तुति ने मंच पर समां बांध दिया। उनके एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीतों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और ठुमके लगाए। माहौल पूरी तरह से लोक संगीत के रंग में रंग गया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, वरिष्ठ नेता हरि मोहन चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, मंडल अध्यक्ष मिथलेश कुमार, पूर्व प्रमुख सुभद्रा देवी, समाजसेवी विकास कुमार, भरत राय, हंसलाल राय, रामबाबू राय, एहसान अहमद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित थे।