रज़ी मंज़िल में भव्य इफ्तार दावत, सामाजिक सौहार्द का अनूठा संदेश
- Post By Admin on Mar 11 2025

मुजफ्फरपुर : रमजान के मुबारक महीने में आपसी भाईचारे और सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से द गाइडेंस आईटीआई कॉलेज कच्ची सराय के प्रिंसिपल और इंसाफ मंच मुजफ्फरपुर के कोषाध्यक्ष एजाज अहमद के आवास "रज़ी मंज़िल" में भव्य इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर की प्रमुख सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत कर रमजान के संदेश को आत्मसात किया।
इस इफ्तार आयोजन में शामिल लोगों ने रोज़े की महत्ता और सामाजिक एकता पर अपने विचार व्यक्त किए। एजाज़ अहमद ने इस अवसर पर कहा कि रमजान केवल इबादत का महीना नहीं, बल्कि परोपकार, प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने का अवसर भी है। उन्होंने ज़रूरतमंदों की मदद के महत्व पर जोर देते हुए सभी से अपील की कि वे अपनी ज़कात, सदक़ा और खैरात उन तक पहुंचाएं जो इसके वास्तविक हकदार हैं।
इस अवसर पर औराई विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित पूर्व विधायक प्रत्याशी आफताब आलम, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शाह आलम शब्बू, इंजीनियर ज़फर आज़म रब्बानी, मुफ्ती मोहम्मद इरफान कासमी, मोहम्मद जहांगीर, एडवोकेट मोहम्मद इश्तियाक अहमद, खालिद रहमानी, क़मर फाउंडेशन के चेयरमैन ताबिश क़मर, अकबर अज़म सिद्दीकी, जावेद कैसर, नूरुल इस्लाम एजाज़, मोहम्मद अख़लाक, शफीकुर्रहमान, फैज़ुल्लाह अंसारी, मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद अज़हर, मोहम्मद फैजान और मोहम्मद आरिफ़ सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
इफ्तार दावत के दौरान उपस्थित लोगों ने एजाज़ अहमद की सामाजिक और शैक्षणिक क्षेत्र में योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि एजाज़ अहमद हमेशा गरीबों, जरूरतमंदों और समाज के वंचित तबकों की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। इस आयोजन को केवल इफ्तार दावत नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया गया।
समारोह के अंत में सभी उपस्थितजनों ने देश में शांति, प्रेम और भाईचारे की दुआ की और इस तरह के आयोजन भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया।