जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में भव्य एचआर समिट 2025 का आयोजन
- Post By Admin on Mar 22 2025

ग्रेटर नोएडा : प्रबंधन शिक्षा में अग्रणी जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) ने शनिवार को ‘इन्क्रेडिबल वर्कप्लेस’ थीम पर एचआर समिट 2025 का सफल आयोजन किया। इस खास मौके पर देशभर की नामी कंपनियों के 50 से अधिक एचआर विशेषज्ञ पहुंचे और छात्रों को उद्योग जगत की बारीकियों से रूबरू कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। स्वागत समारोह में सभी अतिथियों को पौधे और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। समिट का उद्घाटन वर्कप्लेस के सीईओ गोविंद नेगी और GIMS के एडिशनल डायरेक्टर चंद्रकांत सिंह ने किया। चंद्रकांत सिंह ने कहा, “यह समिट न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे कॉर्पोरेट जगत के लिए ज्ञानवर्धक अवसर है।”
समिट के मुख्य संयोजक एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रुचि रायत ने बताया कि समिट का मुख्य विषय था - ‘एआई संचालित एचआर के तहत भविष्य के अविश्वसनीय कार्यस्थल का निर्माण’। इस दौरान एबिक्स कैश के टैलेंट हेड हर्ष राज जैन, सीनियर एचआर लीडर आशी चौटानी, हेड एचआर डॉ करणप्रीत कौर, HR Edge की फाउंडर ऋचा शैलेश, Sopra Steria के बिजनेस टैलेंट पार्टनर सिंधु एस दास सहित कई दिग्गज शामिल हुए।
विशेषज्ञों ने बदलते कॉर्पोरेट परिदृश्य, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, तकनीकी बदलाव और सरकारी नीतियों के प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की। सभी वक्ताओं ने बताया कि किस तरह उद्योग, शिक्षा और टेक्नोलॉजी का तालमेल भविष्य में नए आयाम स्थापित करेगा। संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने अतिथियों का आभार जताते हुए कहा, “यह समिट छात्रों के लिए एक बड़ा सीखने का अवसर है। आने वाले समय में हम और भी ऐसे बड़े आयोजन करेंगे।”
चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता ने आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई दी और कहा, “ऐसे आयोजनों से छात्रों को इंडस्ट्री की वास्तविक तस्वीर देखने और सीखने का मौका मिलता है।” वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों और छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा, “हम हमेशा छात्रों के समग्र विकास के लिए तत्पर हैं।” डायरेक्टर डॉ. भूपेंद्र सोम ने कहा कि “शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ इंडस्ट्री एक्सपोजर छात्रों के भविष्य को मजबूत करता है और GIMS लगातार ऐसे मंच उपलब्ध कराता रहेगा।” डीन डॉ. यामिनी पांडे ने समिट की उपयोगिता बताते हुए कहा, “यह आयोजन छात्रों के करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।” इस मौके पर डीन मुदित तोमर, प्रो. विभांशु, प्रो. साधना तिवारी, प्रो. सत्येंद्र श्रीवास्तव, प्रो. चारुल शर्मा, डॉ. निशांत, रजिस्ट्रार अभिषेक कुमार और एडमिन प्रमुख दीपक भाटी सहित संस्थान के कई वरिष्ठ शिक्षक और अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन पीजीडीएम प्रथम वर्ष की छात्रा आकृति साहा और पल्लवी नारायण ने किया। समापन पर सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। GIMS का यह एचआर समिट छात्रों और कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स के लिए यादगार और ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुआ।