जीआईएमएस में भव्य फ्रेशर्स पार्टी, पवन सिंह के गीतों पर झूमे विद्यार्थी
- Post By Admin on Aug 31 2025

ग्रेटर नोएडा : जिले के जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) में पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए आयोजित भव्य फ्रेशर्स पार्टी में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। नृत्य, गायन, बैंड परफॉर्मेंस और रैंप वॉक जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने समूचे कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की शोभा तब और बढ़ गई जब मुख्य अतिथि दुबई समेत विभिन्न देशों के प्रसिद्ध उद्योगपति रिज़वान अदातिया और भोजपुरी फिल्मों के मशहूर गायक व अभिनेता पावरस्टार पवन सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से आरंभ हुए समारोह में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, सीईओ स्वदेश कुमार सिंह और निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया।
अपने संबोधन में अध्यक्ष डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि जीआईएमएस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और शिक्षा के साथ-साथ उन्हें सांस्कृतिक गतिविधियों में भी प्रोत्साहित करता है। वहीं सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को अनुशासन और कड़ी मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने की सलाह दी तथा संस्थान की वैश्विक दृष्टि पर प्रकाश डाला। निदेशक डॉ. भूपेंद्र कुमार सोम ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देते हैं। उद्योगपति रिज़वान अदातिया ने छात्रों से उद्यमिता की भावना विकसित करने और वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। वहीं पावरस्टार पवन सिंह ने छात्रों को मेहनत, जुनून और लगन को जीवन में सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पवन सिंह की चार घंटे लंबी संगीतमय प्रस्तुति रही, जिसने देर रात तक दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके लोकप्रिय गीतों ने फ्रेशर्स पार्टी को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया। समापन सत्र में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इसके बाद मंच संभालते हुए पवन सिंह ने सीईओ स्वदेश कुमार सिंह और पूरे संस्थान का आभार जताया और कहा कि जीआईएमएस की फ्रेशर्स पार्टी में लाइव प्रस्तुति देकर उन्हें गर्व का अनुभव हो रहा है।
सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने सफल आयोजन के लिए संस्थान के सभी सदस्यों को बधाई दी और गौतमबुद्धनगर पुलिस प्रशासन का सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। इस तरह यह आयोजन केवल एक फ्रेशर्स पार्टी नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन बनकर सामने आया।